सनी लियोन को किस करना हो तो कराना होगा एचआईवी टेस्ट


sunny leonसनी लियोन यदि फिल्म में हैं तो हॉट सीन का होना लाजमी है वरना दर्शक सनी की फिल्म का टिकट क्यों खरीदेंगे। बोल्ड तथा किसिंग सीन को लेकर सनी सावधानी बरत रही हैं। सूत्रों का कहना है कि फिल्म साइन करते समय सनी शर्त रख देती हैं कि उनके को-स्टार्स की एचआईवी टेस्ट रिपोर्ट उन्हें दी जाए। उसी के बाद वे फिल्म में काम करेंगी। गौरतलब है कि एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में यह आम बात है। वहां हर कलाकार को महीने में एक बार एचआईवी टेस्ट कराना होता है और उसी के आधार पर उसे काम मिलता है। उसी परंपरा को सनी ने बॉलीवुड में भी लागू कर दिया है। दूसरी ओर सनी लियोन कैम्प ने इन खबरों को गलत बताया है। उनके अनुसार ये बातें सनी विरोधियों ने फैलाई है।


Scroll To Top
Translate »