तंजानियाई युवती से बदसलूकी मामला : कल बेंगलुरु जाएगी विशेष जांच टीम


 

2016_2$largeimg204_Feb_2016_173852747बेंगलुरु (नई दिल्ली) : अफ्रीकी मूल की छात्राओं के साथ हुए दुर्व्यवहार पर आज विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि हम इसकी निंदा करते हैं.  हम इस घटना की पूरी जांच कर रहे हैं इसके लिये पूरा सहयोग दिया जा रहा है और घटना के दोषियों को कड़ी सजा दी जायेगी.

उन्‍होंने कहा कि कल तंजानिया के उच्‍चायुक्त, संयुक्‍त सचिव और आईआईसीआर के निदेशक सहित एक टीम जांच के लिए बेंगलुरु जाएगी. उन्‍होंने कहा, हम अफ्रीकी साथियों को यकीन दिलाते हैं कि हम इस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे .हम अफ्रीकी मूल के छात्रों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं.

विकास स्वरूप ने यह भी जानकारी दी कि 5 और 6 फरवरी को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इंडिया श्रीलंका ज्वाइंट कमिशन के लिए श्रीलंका जायेंगी .रोड दुर्घटना के बाद हुए हादसे से निकलने के लिए इसे एक महत्वपूर्ण दौरे के रूप में देखा जा रहा है. मछुआरों की समस्या भी एक गंभीर समस्या है इस पर दोनों देशों को मिलकर बात करना होगा.

* तंजानियाई युवती के साथ मारपीट मामले में पांच गिरफ्तार

बेंगलुरु में एक तंजानियाई युवती के साथ मारपीट और उसके कपडे फाडे जाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन कर्नाटक सरकार ने आज इस बात से इंकार किया कि उसे निर्वस्त्र कर चलवाया गया था.

रविवार रात की इस घटना के गंभीर राजनयिक मोड़ ले लेने के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बेंगलुरु में वैश्विक निवेशक सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मामला दर्ज किया जा चुका है और आरोपियों में से पांच लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. सुषमा स्वराज ने भी मुझसे बात की. मैं अपने प्रमुख सचिव के माध्यम से उन्हें रिपोर्ट भी भिजवा रहा हूं.’

राज्य के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने इन खबरों से इंकार किया कि तंजानियाई युवती को निर्वस्त्र अवस्था में सबके सामने चलवाया गया था. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा कुछ नहीं हुआ था.’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह नस्ली हमला नहीं था.’ इस घटना पर चिंता जताते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कर्नाटक सरकार से तंजानियाई महिला पर हमले से संबंधित परिस्थितियों, घटना में कथित तौर पर शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई और पीडिता की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा.

* क्‍या था मामला

बेंगलूरु में एक कार से एक महिला के कुचले जाने के बाद भीड़ ने ‘‘गलत पहचान’ के चलते तंजानिया की छात्रा को कथित तौर पर पीटा और उसके कपडे फाड़ दिए थे. पुलिस ने कहा कि तंजानियाई छात्रा जब अपने तीन मित्रों के साथ कार में सवार होकर दुर्घटनास्थल पहुंची तो लोगों ने गलती से यह समझ लिया कि दुर्घटना को उन्होंने ही अंजाम दिया है, जबकि दुर्घटना में एक सूडानी शामिल था.

भीड ने गलत पहचान के चलते तंजानियाई छात्रा को कार से कथित तौर पर बाहर खींच लिया. इस घटना को लेकर हो रही आलोचना के बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस से यह जांच करने के लिए कहा है कि आखिर शिकायत तत्काल क्यों दर्ज नहीं की गई?


Scroll To Top
Translate »