काले धन के लिए एक औऱ मौका देना चाहती है सरकार


 

bluck_56d44da0b4fd2

नई दिल्ली: केंद्र सरकार काले धन को वापस लाने के लिए एक और कोशिश करने जा ही है। वित मंत्री बजट पेश करने के दौरान इसका जिक्र करते हुए कहा कि काले धन का खुलासा करने के लिए लोगों को एक औऱ मौका दिया जाएगा। जेटली ने कहा कि 1 जून से 30 सितंबर तक अघोषित आय सामने लाने वालों को 45 प्रतिशत टैक्स लगाकर माफ कर दिया जाएगा।

बता दें कि काले धन को बाहर विकलवाने की सरकार की योजना फ्लॉप रही है औऱ 90 दिनों में मात्र 3770 करोड़ रुपए ही निकल पाए। इससे सफल तो वर्ष 1997 में गुजराल सरकार में वित्त मंत्री पी चिदंबरम की वीडीआईएस स्कीम ही रही थी, तब न केवल 33 हजार 697 करोड़ रुपए सामने आए, बल्कि सरकार को उसपर टैक्स से करीब 10 हजार करोड़ भी मिले।

अब सरकार एक बार फिर कोशिश कर रही है कि किसी तरह काला धन वापस आ जाए। 45 फसदी टैक्स लगाकर इस काली कमाई को सफेद पोशाक पहनाने की कोशिश की जा रही है।

– See more at: http://www.newstracklive.com/news/govt–to-give-one-more-chance-to-black-money-holder-1040226-1.html#sthash.tMLR9tbn.dpuf


Scroll To Top
Translate »