प्रधानमंत्री ने श्री बलराज मधोक के निधन पर दुख व्‍यक्‍त किया


 

 

2014_12image_18_43_519982000modi-ll (1)

दिल्ली  |     प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने श्री बलराज मधोक के निधन पर दुख व्‍यक्‍त किया है।

प्रधानमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘बलराज मधोकजी की वैचारिक प्रतिबद्धता दृढ़ थी और उनमें अपार वैचारिक स्‍पष्‍टता थी। वह नि:स्‍वार्थ रूप से देश और समाज के प्रति समर्पित थे।

मुझे बलराज मधोकजी के साथ अनेक अवसरों पर संवाद करने का सौभाग्‍य मिला। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार को मेरी सांत्‍वना।’


Scroll To Top
Translate »