लखनऊ की सुप्रसिद्ध चिकनकारी व कथक मुद्राओं की गवाही देंगी हेरिटेज जोन की दीवारें


लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने हेरिटेज जोन का निरीक्षण करके पेन्टिंग एवं आर्ट/स्कल्पचर वर्क के सम्बंध में दिये निर्देश

लखनऊ | लखनऊ की सुप्रसिद्ध चिकनकारी व कथक मुद्राओं की गवाही अब हेरिटेज जोन की दीवारें देंगी। आगामी जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत शहर में कराये जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों के सम्बंध में लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शनिवार को हेरिटेज जोन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वाॅल पेन्टिंग एवं आर्ट/स्कल्पचर के कार्यों को लेकर अधिकारियों, चित्रकारों व मूर्तिकारों को दिशा-निर्देश दिये।

उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने निर्देशित किया इस रूट पर कलात्मक वाॅल पेन्टिंग के जितने भी कार्य होने हैं, उनका बैकग्राउंड कलर हेरिटेज थीम में ही रखा जाए। इस क्रम में शहर की सुप्रसिद्ध चिकनकारी, कथक मुद्राओं व एतिहासिक इमारतों की तस्वीर को दीवारों पर उकेरा जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि वाॅल पेन्टिंग के ये सभी कार्य जी0आई0सी, मेडिकल काॅलेज व छत्ते वाले पुल की दीवारों पर किया जाए। उन्होंने कहा कि बुद्धा पार्क में झाड़ियों की सफाई कराकर रेलिंग पर वाॅल म्यूरल के माध्यम से जी-20 का लोगो बनाया जाए। इसके अतिरिक्त शहीद स्मारक के सामने बाउंड्रीवाॅल पर कारगिल वाॅल म्यूरल बनाया जाए।

इस दौरान उपाध्यक्ष ने शहीद स्मारक का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि बोटिंग के लिए जाने वाले मार्ग पर इंटरलाॅकिंग टाइल्स लगाने के साथ ट्ायलेट को ठीक कराया जाए। उन्होंने कहा कि ग्लोब पार्क में जी-20 पार्क का साइनेज बोर्ड लगाया जाए। वहीं, परिवर्तन चैक पर फोकस लाइटें लगाने का कार्य भी जल्द पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न पार्कों में महापुरूषों के सम्बंध में लगे सूचना पटों की लिखावट को भी दुरूस्त करा लिया जाए, ताकि वहां आने वाले पर्यटक समस्त जानकारी आसानी से पढ़ सकें।


Scroll To Top
Translate »