नेपाल पर्यटन ने चलिए पाेखरा का आयाेजन किया


12803254_593046327519715_6703064503987955929_n

लखनऊ| नेपाल पर्यटन ने कल चलिए पाेखरा कार्यक्रम का आयाेजन किया. जिसमे मंत्री राजपाल कश्यप, एमएल सी उदयवीर सिंह,नसीम अहमद व सपा महिला सभा की राष्टीय सचिव वंदना प्रसाद व सपा नेता आरिफ हाशमी माैजूद थे.

नेपाल के पर्यटन अधिकारियाें ने बताया कि भूकम्प के बाद अब वहां के हालात ठीक है, पर्टक वहां पर आ सकते है. चलाे पाेखरा कार्यक्रम का उदेदश भारत मे जागरूकता फैलाना है. जिससे कि लाेगाे की साेच बदले और वह पुन:नेपाल घूमने के लिए जाना शुूरू करें.

मंत्री राजपाल कश्यप ने इस मैाके पर अपने सम्बाेधन मे कहा भी, भारत व नेपाल के बहुत पुराने रिश्ते है, नेपाल हमारे छाेटे भाई की तरह है.

कार्यक्रम मे टेवल एजेटाें व नेपाल के हाेटल व्यवसाय से जुडे लाेग भी माैजूद थे.


Scroll To Top
Translate »