नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा लोकसभा सत्र में दिए गए भाषण के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट सत्यमेव जयते पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हमला किया है. राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा की सत्यमेव जयते, मोदीजी, रोहित वेमुला की मां के इन शब्दों को सुनिए.
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय विवाद और रोहित वेमुला खुदखुशी मामले पर बुधवार को भाषण के तत्काल बाद पीएम मोदी ने यह संक्षिप्त ट्वीट किया था. वही दूसरी और, रोहित की मां राधिका ने भी स्मृति ईरानी पर हमला किया है और कहा है कि मेरा बेटा प्रताडऩा से मर गया.
सरकार न्याय देने के लिए और कितनी बलि लेगी. बता दे की लोकसभा सत्र के दौरान स्मृति ईरानी ने भाषण दिया था जिसको लेकर सोशल मीडिया पर भी ईरानी के भाषण की काफी सराहना की गई है.