यूपी: पम्पोर में शहीद हुए जवानों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक मदद


akhilesh-yadav-01
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने गत दिवस जम्मू और कश्मीर के आतंकवादी घटना में सी0आर0पी0एफ0 के शहीद प्रदेश के 5 जवानों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
श्री यादव ने राज्य सरकार की तरफ से पम्पोर की इस घटना में प्रदेश के शहीद जवानों के परिजनों को हर सम्भव मदद देने का आश्वासन देते हुए कहा है कि सी0आर0पी0एफ0 के जवानों ने जिस जज्बे के साथ आतंकवादियों से संघर्ष किया वह सराहनीय है। देश उनके इस शहादत को सलाम करता है। ज्ञातव्य है कि 25 जून को जम्मू व कश्मीर के पम्पोर में सी0आर0पी0एफ0 के वाहन पर आतंकवादियों ने एकाएक हमला कर दिया था। इस घटना में आतंकवादियों से संघर्ष करते हुए 8 जवान शहीद हो गए थे, जिनमें जनपद उन्नाव के श्री कैलाश कुमार यादव, जौनपुर के श्री संजय कुमार, फिरोज़ाबाद के श्री वीर सिंह, मेरठ के श्री सतीश चन्द्र तथा इलाहाबाद के श्री राजेश कुमार भी शामिल थे

Scroll To Top
Translate »