प्रियंका होंगी यूपी कांग्रेस का सीएम चेहरा!


images (12)
लखनऊ. यूपी में मिशन 2017 की तैयारी में लगी कांग्रेस अब हर वो काम करने को तैयार है जिससे उसको अपना खोया हुआ जनाधार वापस मिल सके। इसी को लेकर कांग्रेस ने पहले पीके यानी प्रशांत किशोर को यूपी की रणनीति तैयार करने का जिम्मा सौंपा। अब प्रियंका गांधी वाड्रा को भी यूपी में लाने की चर्चा तेज हो गई है। कुछ कार्यकर्ता केन्द्रीय नेतृत्व से उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने तो कुछ ने उन्हें यूपी प्रभारी बनाने की मांग कर रहे हैं। राहुल के हाल ही में लखनऊ दौरे के दौरान भी कार्यकर्ताओं ने उनके सामने ये मांग रखी थी। उस दौरान राहुल ने इससे इनकार नहीं किया था।
 
इलाहाबाद से भी उठ चुकी है मांग
बता दें कि हाल ही कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी से परिवार से किसी को इलाहाबाद से उतारने की मांग की थी। जिस पर सोनिया का जवाब सकारात्मक था। कांग्रेस के वरिष्ठ सूत्रों के अनुसार यूपी प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री को लेकर न तो संगठन में ही लोग खुश हैं और न ही यूपी के नेता। ऐसे में इस जिम्मेदारी के लिए प्रियंका को सर्वमान्य चेहरा माना जा रहा है।
 
राहुल ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
यूपी में मिशन 2017 की तैयारियों को लेकर ही बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के शीर्ष 42 नेता प्रशांत किशोर के साथ दिल्ली में बैठक कर रहे हैं। बैठक की गोपनीयता बनाए रखने के लिए किसी गुप्त स्थान पर ये बैठक रखी गई है। यूपी से इस बैठक में प्रदेष अध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री, डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, प्रदीप माथुर, नसीब पठान, सांसद प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद भी शामिल हो रहे हैं।
 
100 उम्मीदवारों की घोषणा जल्द
कांग्रेस के वरिष्ठ सूत्रों के अनुसार इस बैठक में यूपी में कांग्रेस की रणनीति को लेकर चर्चा होगी। साथ ही अगले कुछ दिनों में पार्टी के विधानसभा चुनाव के प्रत्याषियों पर चार्चा होगी। �उम्मीद है कि कुछ दिनों में ही लगभग 100 उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा पार्टी करेगी। हालांकि, यह घोषणा प्रशांत किशोर के औपचारिक रूप से काम संभाल लेने के बाद होगा। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 28 सीटों मिलीं थीं और वो चैथे नंबर पर थी। जबकि लोकसभा चुनाव में भी उसे मात्र 2 सीटों ही मिलीं थी।
 
कांग्रेस जल्द घोषित करेगी सीएम उम्मीदवार
प्रशांत किशोर��जिस रणनीति के तहत काम करते हैं उसके अनुसार पहले वो चेहरा उतारते हैं उसके बाद रणनीति तैयार करते हैं। ऐसा ही उन्होंने पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी, बिहार में नीतीश कुमार और पंजाब में अमरिंदर सिंह के लिए किया। ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वह यूपी में भी किसी बड़े चेहरे को सीएम उम्मीदवार के रूप में उतार सकते हैं।

Scroll To Top
Translate »