यूपी वांलीबाल एसोसिएशन ने कानपुर के राजेन्द्र कुमार यादव को बनाया निर्णायक


13 से 15 सितम्बर 2024 तक सीबीएस ई क्लस्टर के अन्तर्गत होने वाली चौथी प्रतियोगिता का आयोजन

लखनऊ। यूपी वांलीबाल एसोसिएशन ने 13 से 15 सितम्बर 2024 तक सीबीएस ई क्लस्टर के अन्तर्गत होने वाली चौथी प्रतियोगिता का आयोजन गौरव इंटरनेशनल स्कूल बिठूर रोड कानपुर में किया है । इस प्रतियोगिता के लिए प्रभात सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, सर्वोदय नगर कानपुर के पीजीटी फिजिकल टीचर राजेन्द्र कुमार यादव को निर्णायक नामित किया गया है ।
इस प्रतियोगिता में यूपी, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड की टीमें हिस्सा ले रही है ।
सीबीएसई स्कूल से राजेन्द्र कुमार यादव अकेले टीचर हैं जिनको एसोसिएशन ने निर्णायक बनाया है ।


Scroll To Top
Translate »