क्रास वोटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी: शिवपाल


0f97cccb1b8abcf4058b74437296ddbd_M

लखनऊ, । यूपी में शनिवार को राज्यसभा की 11 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के बीच विधान भवन के तिलक हाल के बाहर सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेता अपनी-अपनी पार्टी के विधायकों के वोट डलवाने में लगे रहे। इसी दौरान मीडिया से सपा सरकार में वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि क्रास वोटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

सपा के सभी सीटें जीत रही है। गद्दारों को छोड़ा नहीं जाएगा। जबकि राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खां ने कहा क्रास वोटिंग करने वालों को पहले इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कैराना घटना की जानकारी नहीं होने की बात कही और कहा कि उन्हें नहीं मालूम कितने परिवारों ने वहां से पलायन किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के हुकुम सिंह इस मामले के दोषी हैं। वहीं राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा की खिंचाई की। उन्होंने कहा, ‘तुम करो तो रासलीला और हम करें तो करेक्टर ढीला।’

उन्होंने कहा कि कैश फॉर वोट का विरोध करने वाली भाजपा इसको बढ़ावा दे रही है। उन्होंने मतदान में गड़बड़ी की शिकायतों से इनकार किया और कहा कि चुनाव आयोग की निगरानी में मतदान हो रहा है। वहां वीडियो कैमरा भी लगा हुआ है। इसके बाद शिकायत की बात कहां तक जायज है। कैराना की घटना पर अमर सिंह ने कहा कि भाजपा को पहले कश्मीर में देखना चाहिए। वह कश्मीरी पंडितों का पलायन हो रहा है।


Scroll To Top
Translate »