लखनऊ,29 मार्च। भारतीय जनता पार्टी की एक अप्रैल को प्रस्तावित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की तैयारियों को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ.लक्ष्मीकान्त बाजपेयी ने आज प्रमुख कार्यकत्र्ताओंके साथ बैठक की और कार्यसमिति के बैठक के लिए चयनित किये गये स्थल सीएमएस गोमतीनगर विस्तार का निरीक्षण किया।
डाॅ.बाजपेयी ने प्रदेश कार्यसीमिति की बैठक की व्यवस्थाओं के संदर्भ में पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी सौपी।डाॅ.बाजपेयी के साथ वीरेन्द्र तिवारी, मनीष शुक्ला, भारत दीक्षित, मुकुट बिहारी वर्मा, अशोक तिवारी, मान सिंह, अतुल दीक्षित,नीरज सिंह, राजीव मिश्रा, विजय प्रताप सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अंजनी श्रीवास्तव, मुकेश शर्मा, राम निवास यादव, राकेश श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा, त्रिलोक अधिकारी भी उपस्थित रहे।