प्रधानमंत्री के लखनऊ आगमन पर आम नागरिकों को ट्रैफिक की कठिनाई न होने दी जायेगी


2014_12image_18_43_519982000modi-ll-1
लखनऊ,।मण्डलायुक्त भुवनेश कुमार, पुलिस महानिरीक्षक ए0सतीश गणेश, महानिरीक्षक एसपीजी वाई0के0 जेठवा, महापौर लखनऊ दिनेश शर्मा, जिलाधिकारी सत्येन्द्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजिल सैनी , ने 11 अक्टूबर 2016 का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लखनऊ भ्रमण कार्यक्रम के दौरान की जाने वाली व्यवस्था की बैठक कर पुनः समीक्षा की और सुरक्षा व्यवस्थाओं को चाक. चैबन्द करने के सम्बन्ध में निर्देश जारी किये।

प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट से ऐशबाग राम लीला मैदान तक सडक़ मार्ग से पहुंचने के दौरान आम जनता को सात. आठ मिनट से ज्यादा ट्रैफिक रूकने की कठिनाई न हो इसके कड़े निर्देश दिये गये हैं। एसपीजी ने जोर देकर कहा है कि किसी भी एम्बुलेन्सए शव यात्रा आदि इमरजेन्सी की सेवाओं को प्रधानमंत्री के काफिले के दौरान रोकने के बजाय वैकल्पिक मार्ग से पास करा दिया जाये। यातायात पुलिस को निर्देश दिये गये है कि यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने पर पूरा जोर लगाया जाये, आम आदमी को टैऊफिक को लेकर समस्या न हो।

प्रधानमंत्री के रामलीला ग्राउण्ड के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था हेतु चैराहों पर एल0ई0डी0 स्क्रीन लगायी जायेंगी ताकि लोग रामलीला ग्राउण्ड पर हो रहे कार्यक्रमों को दूर.दूर तक देख सके। यह व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए की गयी है। बैठक के बाद एपरपोर्ट पर की गयी व्यवस्थाओं व मार्ग का भी निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिये गये। इस अवसर एसपीजी के अन्य अधिकारीए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के अलावा चिकित्सा स्वास्थ्य, नगर निगम, एल0डी0ए0, लोक निर्माण विभाग, लेसा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Scroll To Top
Translate »