अमित शाह ने कहा, पीएम मोदी का 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प पूरा होगा


शाह ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी का 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प पूरा होगा। मोदी सरकार में किसानों को फसल का सही दाम मिला है। सरकार आज सीधे खरीद रही है वर्ना कांग्रेस के समय मे किसान का अनाज बिचौलिये खरीदकर मुनाफा कमा रहे थे। मोदी सरकार ने बीज, खाद और पानी के क्षेत्र में बड़े काम किए हैं।
अमित शाह ने कहा कि 20 वर्ष में सहकारी समितियों की दुर्दशा के लिए पूर्व की सरकारें जिम्मेदार हैं। किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर मोदी सरकार फिक्रमंद है। सरकार अब छह हजार रुपये गरीब किसानों के खाते में भेजेगी। तभी गरीब किसान भी समृद्ध बनेगा और देश के विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने किसानों के साथ धोखा दिया है। महाराष्ट्र में किसानों के लिए बड़े-बड़े वादे किए लेकिन कुछ नहीं किये।

सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा और बसपा की सरकारों के समय सहकारिता पर इनके परिवार का कब्जा था। किसानों का विकास न कर खुद का विकास किया। सहकारिता को गिरवी रख दिया। कोऑपरेटिव बैंक की मान्यता तक समाप्त कर दी। प्रदेश मे किसानों की दुर्दशा के लिए सपा और बसपा की सरकारें जिम्मेदार हैं। नये भारत निर्माण में किसानों की अहम भूमिका होगी।

सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री व यूपी प्रभारी जेपी नड्डा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डे, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा समेत समितियों के चेयरमैन और प्रदेशभर के समितियों के कार्यकर्ता मौजूद थे।


Scroll To Top
Translate »