अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के आफताब हॉल में स्टूडेंट्स के दो गुटों के बीच झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि स्टूडेंट्स के एक ग्रुप ने शनिवार देर रात प्रॉक्टर के ऑफिस में आग लगा दी, जिससे उसमें रखे रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए। इतना ही नहीं, कैंपस के पास की वीसी लॉज और वहां खड़े कई गाड़ियों में आग लगा दी गई। वहीं, स्टूडेंट्स के बीच फायरिंग के दौरान दो युवक घायल हो गए। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। कैंपस में आरएएफ और पीएसी तैनात कर दी गई है। एक स्टूडेंट की पिटाई के बाद विवाद बढ़ा…
– एएमयू की मौलाना आजाद लाइब्रेरी कैंटीन के पास शुक्रवार को दो गुटों में झगड़ा हुआ था।
– इस झगड़े को लेकर शनिवार को आफताब हॉल के मुमताज हॉस्टल में फिर विवाद हो गया।
– इस दौरान कुछ छात्रों ने मोहसिन नाम के छात्र की पिटाई कर दी।
– घटना के बाद दोनों पक्ष प्रॉक्टर के ऑफिस पहुंच गए, जहां फिर उनके बीच फिर झगड़ा शुरू हो गया और जमकर फायरिंग हुई।
– इस दौरान दो युवकों को गोली लग गई। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
– सूत्रों के अनुसार, इस झगड़े में संभल, आजमगढ़ और गाजीपुर के स्टूडेंट्स शामिल थे।
– उधर, डिप्टी प्रॉक्टर महमूद का कहना था कि घटना किस कारण हुई, इसकी जानकारी की जा रही है।
3गाड़ियों को लगाई आग,वीआईपी फंसे रहे
-उधर, गुस्साए छात्रों ने न केवल वीसी लॉज के गेट पर आग लगाई, बल्कि पास के गेस्ट हाउस में खड़ी 3 गाड़ियों तीन गाड़ियों को फूंक दिया।
-इस दौरान एएमयू के गेस्ट हाउसों में तमाम वीआईपी फंसे रहे।
– ये लोग रविवार को होने वाली बीटेक एंट्रेस एग्जाम में अपने बच्चों को शामिल कराने के लिए आए थे।
-स्टूडेंट्स को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की।
क्या कहते हैं डीआईजी
– डीआईजी गोविंद अग्रवाल ने बताया- ‘ दो स्टूडेंट्स गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।’
– करीब 35 राउंड फायरिंग अवैध हथियारों से की गई।
– इस दौरान वहां मौजूद पूर्व एएमयू छात्र महताब निवासी गाजीपुर और सीवान, बिहार निवासी युवक मो. वाकिफ गोली लगने से घायल हो गए।
-महताब की इलाज के दौरान ही मौत हो गई, जबकि वाकिफ को दिल्ली रेफर कर दिया, जहां उसकी भी मौत हो गई।
– ‘ यूनिवर्सिटी कैंपस में आरएएफ और पीएसी तैनात कर दी गई है।’
क्या कहते हैं एसपी सिटी
-एसपी सिटी अंशुल गुप्ता ने कहा है कि तहरीर के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है।
-किसी हाल में दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
-रविवार सुबह एएमयू के उप कुलपति जमीरुद्दीन शाह के साथ डीआईजी गोविंद अग्रवाल, डीएम बलकार सिंह, एसएसपी जे रविंदर गौड़ ने भी कैंपस का दौरा किया।
रिकॉर्ड जलकर खाक
-सलाहकार जनसंपर्क विभाग एएमयू राहत अबरार ने बताया कि प्रॉक्टर ऑफिस में छात्रों द्वारा लगाई गई आग से उसमे रखे रिकॉर्ड जलकर पूरी तरह खाक हो गए।
-वहीं, डीएसडब्ल्यू ऑफिस में लगाई गई आग से एक दिन की डाक जलकर खाक हो गई।