AOLयमुना खादर में बनाएगी जैव-विविधता पार्क


500x500x28-art-of-living-event-1.jpg.pagespeed.ic.2UM9ts4i-l
नई दिल्ली। यमुना खादर में रविवार को संपन्न हुए तीन दिवसीय विश्व संस्कृति महोत्सव के आयोजन को लेकर विवादों में रहे आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने सोमवार को कहा कि वह यहां जैव विविधता पार्क बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। आर्ट ऑफ लिविंग की अधिवक्ता अक्षमा नाथ ने  बताया,हम यमुना खादर में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देशों के अनुरूप जैव विविधता पार्क बनाने के लिए पर्यावरण विशेषज्ञों के साथ काम कर रहे हैं। हम नदी की सफाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और ऎसा करेंगे।
संस्था की ओर से हालांकि यह नहीं बताया गया कि वह एनजीटी द्वारा उस पर लगाए गए पांच करोड रूपये के जुर्माने को तय समय में चुकाएगी या नहीं। अक्षमा ने कहा,यहां पैसा मसला नहीं है। हमारे पास अभी तीन सप्ताह का समय है। हम सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे या नहीं, इस बारे में फिलहाल अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

Scroll To Top
Translate »