नई दिल्ली: विजय माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट आज विशेष कोर्ट ने जारी कर दिया है। मुंबई की विशेष अदालत ने ईडी के अनुरोध पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। ईडी ने तीन समन के बावजूद पूछताछ के लिए हाजिर नहीं होने का हवाला देते हुए अदालत से माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का अनुरोध किया था।
गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद अब भारत ब्रिटेन से माल्या को प्रत्यर्पित करने के लिए कह सकता है। इसके साथ ही इंटरपोल को भी माल्या के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने को कहा जा सकता है।
इस कड़ी में माल्या का पासपोर्ट शुक्रवार को निलंबित किया जा चुका है। अदालत से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद उनके लिए ब्रिटेन में रहना आसान नहीं होगा। इसके बाद भारत माल्या के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन पर दबाव बना सकता है।