
लखनऊ | मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने शुक्रवार को सहकारिता भवन स्थित आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं था। लगभग 90 प्रतिशत कर्मचारी भी अनुपस्थित मिले। मुख्य सचिव ने इस पर पर नाराजगी जताते हुए वेतन काटने और विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव सुबह लगभग 9.40 बजे बापू भवन के सामने स्थित सहकारिता भवन में रिसेप्शन पर पहुंचे थे। उन्हें वहां कोई भी कर्मचारी नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पूरे कार्यालय का निरीक्षण किया।
इस दौरान अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक शिवेंद्र कुमार, अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक कृपाशंकर, अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक आलोक सिंह, अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक आरके सिंह, वित्तीय सलाहकार पीके अग्रवाल, उप आयुक्त एवं उप निबंधक आरके कुलश्रेष्ठ, उप आयुक्त एवं उप निबंधक अशोक कुमार, सहायक आयुक्त श्रद्धा अनंग, सहायक आयुक्त अभय सिंह, सहायक आयुक्त मोहसिन, सहायक निबंधक स्वाति अग्रवाल, सहायक आयुक्त रामसागर, सहायक लेखाधिकारी गीता पुष्कर, लेखाधिकारी राजेंद्र सिंह नेगी अनुपस्थित मिले। स्थापना अनुभाग ‘क’ में मात्र विनय अस्थाना, राजकुमार व संतोष कुमार, स्थापना अनुभाग ‘ग’ में केवल कनिष्ठ सहायक उमेश एवं सहयोगी ब्रजपाल उपस्थित थे। स्थापना अनुभाग ‘ख’ में सभी कर्मी अनुपस्थित थे।