देहरादून. उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार ने अपने बागी विधायकों को मना लिया है। बागी विधायक विजय बहुगुणा के गुट के थे। सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच विवाद सुलझा गया है, बागी गुट (हरक सिंह रावत) के 13 विधायकों को हरीश रावत ने मना लिया है.
यही नहीं हरक सिंह को मनपसंद सीट से चुनाव लड़ने की पेशकश कर दी गई है। इसके अलावा पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के राज्यसभा भेजने का रास्ता भी साफ हो गया है.
बताया जा रहा था कि बहुगुणा गुट के 12 विधायकों ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात की है। हालांकि कांग्रेस और हरीश रावत ने इस खबर से इनकार किया और कहा कि कांग्रेस में सबकुछ ठीक है.
रावत ने कहा है कि इस संबंध में मुझे किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार को कुछ नहीं होने जा रहा है क्योंकि जनता का आशीर्वाद हमें प्राप्त है। जनता का विश्वास हमारे साथ है.
गौरतलब है कि 70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा में कांग्रेस के 36, भाजपा के 28, निर्दलीय 3, बीएसपी के 2 और यूकेडी का 1 विधायक है.