फिक्की एफएलओ के ‘ई-वाणिज्य सेल’ का श्रीमती अपर्णा यादव किया शुभारम्भ
लखनऊ। मंगलवार को राजधानी के एक होटल में फिक्की एफएलओ संगठन द्वारा ‘ई-वाणिज्य सेल’ का आगाज किया गया। जिसमें समाजसेविका सेविका श्रीमती अपर्णा यादव ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर ‘ई-वाणिज्य सेल’ का शुभारम्भ किया। इस मौके पर श्रीमती अपर्णा यादव ने फिक्की एफएलओ इस मुहीम की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी ने जिस स्वराज की परिकल्पना की थी उस परिकल्पना को साकार करने का एक छोटा सा प्रयास फिक्की एफएलओ भी कर रहा है।
उन्होंने कहा कि आज महिलाओं के सशक्तिकरण की बाते हर कोई करता है परंतु वास्तविक रूप में महिलाओं के लिए कौन कितना गंभीर है यह विचारणीय है। उन्होंने कहा कि महिलाओं व्दारा निर्मित उत्पादों के बाजारीकरण करने का प्रयास फिक्की एफएलओ संगठन का एक अनूठा प्रयास है, इससे कामकाजी महिलाओं को एक नया आयाम मिलेगा और रोजगार में भी बढोत्तरी होगी।
श्रीमती यादव ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कहा कि फिक्की एफएलओ संगठन शीघ्र ही अपना पोर्टल शुरू कर उत्पादों के बिक्री का कार्य प्रारम्भ करे ताकि उत्पाद का मूल लाभ उत्पादक को ज्यादा से ज्यादा मिल सके। उन्होंने इस मुहीम में हर संभव सहयोग प्रदान करने का भी बात कही।
बता दें कि फिक्की एफएलओ संगठन ने ‘शॉपक्लूज’ ऑनलाइन मार्केटिंग संस्था के साथ मिलकर ई- मार्केटिंग का कार्य प्रारम्भ किया है। इस अवसर पर फिक्की एफएलओ संगठन की चेयर पर्सन श्रीमती अंजू नारायण, वॉइस चेयर पर्सन श्रीमती रेणुका टंडन, श्रीमती सृष्टि साहू, दिपाली सहित संगठन से जुडी सैकड़ों महिलाऐं उपस्थित रहीं।