राहुल गांधी जल्द बनेंगे कांग्रेस अध्यक्ष, संगठन में करेंगे बदलाव


 

Congress party leader Rahul Gandhi, left, greets as he arrives with Jammu Kashmir Chief Minister Omar Abdullah for the foundation laying ceremony of a tunnel at Sonamarg, about 100 kilometers (63 miles) north of Srinagar, India, Thursday, Oct. 4, 2012. The tunnel is expected to provide all weather connectivity between the Kashmir Valley and Ladakh region. (AP Photo/Mukhtar Khan)

नई दिल्‍ली। कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी जल्‍द कांग्रेस के अध्‍यक्ष बनेंगे। राहुल को कांग्रेस अध्‍यक्ष बनाने का फैसला कुछ हफ्तों में हो सकता है। उनकी ताजपोशी के बाद कांग्रेस में बड़े बदलाव के संकेत भी मिले हैं।

सूत्रों के जो खबरें मिली हैं उसके मुताबिक अगले कुछ हफ्तों में राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान सौंप दी जाएगी। उसके पहले पार्टी में संगठन के स्तर पर बदलाव होंगे और युवा चेहरों को आगे लाया जाएगा।

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस अध्‍यक्ष बनने के बाद चिंतन शिविर भी आयोजित करेंगे। राहुल गांधी कांग्रेस अध्‍यक्ष बनने के बाद महासचिव, सचिव और प्रदेश अध्‍यक्ष के बारे में भी फैसला करेंगे। राहुल गांधी फिलहाल इन पदों के लिए अंतिम नामों की लिस्ट पर काम कर रहे हैं।

कांग्रेस को लगातार चुनाव में मिल रही हार के बाद कांग्रेस में बदलाव की मांग उठती रही है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जैसे वरिष्ठ नेताओं ने भी पार्टी में सर्जरी की जरूरत बताई है।

पार्टी ने आखिरकार राहुल की ताजपोशी का मन बना लिया और जल्द ही इसका औपचारिक ऐलान किया जा सकता है। राहुल गांधी पार्टी की कमान संभालने से पहले संगठन के स्तर पर बड़ा फेरबदल करना चाहते हैं, इसलिए वह लगातार पदाधिकारियों की लिस्ट पर काम कर रहे हैं

कई वरिष्ठ नेताओं ने पहले ही इस बात पर आपत्ति जताई थी कि पार्टी में एकमत नहीं है। राहुल के करीबी कई नेताओं ने तो यहां तक कहा था कि राहुल को पार्टी का भविष्य तय करना है लेकिन उनते पास आधी ताकत है।


Scroll To Top
Translate »