लखनऊ | राज्यसभा के लिए बतौर निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति महापात्रा के नांमकन दाखिल करने के बाद उत्तर प्रदेश में यह चुनाव और भी दिलचस्प हो गया है, यूं जो प्रीति जब से यूपी में आयीं है कई विधायकों की आंखे चमक उठी हैं।
मालूम हो कि प्रीति महापात्रा गुजरात से ताल्लुक रखती हैं, और वह ओडिशा के एक बड़े कारोबारी की पत्नी हैं। सबसे खास बात यह है कि उनके नामांकन ने कांग्रेस प्रत्याशी कपिल सिब्बल की नींद उड़ा दी है।