कांग्रेस की तीन दिवसीय बस यात्रा 23 जुलाई से शुरू होगी


images (7)

लखनऊ,। 27 साल यूपी बेहाल के नारे के साथ तीन दिवसीय बस यात्रा कल दिनांक 23 जुलाई 2016 को प्रातः 9 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय 24 अकबर रोड नई दिल्ली से रवाना होगी। इस बस यात्रा को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।

यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने बताया कि इस यात्रा में अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के महासचिव.प्रभारी उ0प्र0 गुलाम नबी आजाद सांसद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर सांसद, मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार श्रीमती शीला दीक्षित, कैम्पेन कमेटी के चेयरमैन डा0 संजय सिंह सांसद, समन्वय समिति के चेयरमैन प्रमोद तिवारी सांसद,कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर सहित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिवगण एवं प्रमुख कांग्रेस नेतागण शामिल रहेंगे।

उन्होंने बताया कि यात्रा दिनांक 23 जुलाई को 24 अकबर रोड नई दिल्ली से चलकर गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा एवं मुरादाबाद में रात्रि विश्राम, 24 जुलाई को रामपुर, बरेली एवं शाहजहांपुर में रात्रि विश्राम तथा 25 जुलाई को हरदोई, कन्नौज होते हुए कानपुर पहुंचकर समाप्त होगी।


Scroll To Top
Translate »