UPSIDA के ‘उद्यमी समाधान दिवस’ में उद्यमियों के साथ सीधा संवाद, उद्योग मंत्री ने दिया निवेश का आमंत्रण



लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) प्रदेश के औद्योगिक ढांचे को मजबूत और आधुनिक बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है, जिससे राज्य को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर किया जा सके। इसी दिशा में उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA) द्वारा “उद्यमी समाधान दिवस 2025” का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री नंद गोपाल ‘नंदी’ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों तथा उद्योग जगत से जुड़े प्रमुख प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11:00 बजे पंजीकरण के साथ हुआ, जिसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।
यह विशेष आयोजन कानपुर के अंतर्गत आने वाले औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत उद्यमियों के लिए समर्पित था, जिनकी सक्रिय भागीदारी प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य को सशक्त बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
कार्यक्रम के दौरान कानपुर के रूमा औद्योगिक क्षेत्र में UPSIDA फुटवियर पार्क का डिजिटल उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उद्योग जगत से जुड़े कई प्रमुख प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं निवेशकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आयोजन उद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से किया गया।
इसके उपरांत UPSIDA द्वारा रूमा औद्योगिक क्षेत्र के कायाकल्प पर एक प्रेजेंटेशन एवं वॉकथ्रू प्रस्तुत किया गया, जिसके माध्यम से क्षेत्र के बुनियादी ढांचे में किए गए सुधारों एवं योजनाओं की जानकारी दी गई।
उद्योग जगत की भागीदारी:
कार्यक्रम में विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार साझा किए, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल रहे:
•श्री सुनील वैष, IIA कानपुर
•श्री लाडली प्रसाद, LUB कानपुर
•श्री मनोज बांका, PIA कानपुर
•श्री सुशील शर्मा, चेयरमैन, मर्चेंट चेम्बर ऑफ कॉमर्स
•श्री आलोक अग्रवाल, सचिव, IIA उत्तर प्रदेश
इसके उपरांत उद्योगपतियों के साथ ओपन हाउस प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने प्रश्न अधिकारियों के समक्ष रखे और सुझाव साझा किए।
यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री मयूर महेश्वरी , ने कहा कि, “UPSIDA का उद्देश्य निवेशकों को विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना और तेज़ गति से सेवाएं प्रदान करना है।”
इस अवसर पर यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री मयूर माहेश्वरी जी ने उद्यमियों को न केवल अपने व्यवसाय के विस्तार में बल्कि औद्योगिक क्षेत्रों को स्वच्छ, हरित एवं सुव्यवस्थित बनाने में भी सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “हर उद्यमी को अपने उद्योग के सामने हरियाली, घास, पौधे और पेवर्स लगाने जैसे छोटे लेकिन प्रभावी कदम उठाने चाहिए। इससे न केवल पर्यावरण में सुधार होगा, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी पूर्ण होगी।”
नए औद्योगिक क्लस्टर्स (जैसे फुटवियर, इलेक्ट्रिक व्हीकल, आईटी) और हरित पहल (Green Initiatives) की योजनाएं प्रस्तावित की गईं।
•सरकार के साथ-साथ उद्योगपतियों से भी सामाजिक भागीदारी और जिम्मेदारी निभाने की अपील की गई।
•कार्यक्रम के दौरान कानपुर की औद्योगिक क्षमताओं की सराहना करते हुए कहा कि कानपुर आने वाले समय में उत्तर प्रदेश की 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में अग्रणी भूमिका निभाने वाला प्रमुख औद्योगिक शहर बनेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों और औद्योगिक नीति के प्रभावी क्रियान्वयन से यह लक्ष्य साकार किया जा सकेगा।
कार्यक्रम में IIA, PIA, MCC सहित कई प्रमुख औद्योगिक संगठनों के अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने औद्योगिक क्षेत्र के समग्र विकास हेतु साझा प्रयासों की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की।
सम्मान एवं समापन:
कार्यक्रम में प्रमाण-पत्र वितरण एवं उद्योग प्रतिनिधियों के सम्मान के साथ एक विशेष संबोधन हुआ, जिसमें श्री नंद गोपाल ‘नंदी’, मंत्री, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन, उत्तर प्रदेश सरकार ने उद्यमियों को सम्बोधित किया और उन्हें प्रदेश में औद्योगिक निवेश हेतु आमंत्रित किया।


Scroll To Top
Translate »