एलडीए में #इंवेस्टर समिट में बिल्डरों द्वारा हजारों करोड़ के निवेश क्या हुआ ?एक एई दबाये बैठा है फाईल ,बड़े अधिकारियों को भी नहीं दे रहा है जानकारी



लखनऊ |एलडीए का गजब हाल है लगभग रोज करोड़ो की नई नई परियोजनाओ की घोषणा की जा रही है । लेकिन योगी सरकार की सबसे महत्वपूर्ण #इंवेस्टर समिट में हजारों करोड़ का बिल्डरों द्वारा निवेश करने और बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराने में क्या प्रगति है ? इसकी जानकारी देने से परहेज़ है ।

कितने हज़ार करोड़ का बिल्डरों का निवेश कितना धरातल पर उतर चुका है ।
उसकी जानकारी एलडीए नहीं दे पा रहा है
क्यों कि इंवेस्टर समिट में निवेश की फाईल एक , एई अतुल शर्मा, जो आठ वषों से हाईटेक टाउनशिप व नक्शा विभाग में जमा बैठा है । अपने सीनियर लेबल के अधिकारियों से भी दबाये बैठा है ।

#एलडीए ने आज जानकारी दी कि ₹3300 करोड़ की लागत से लखनऊ की सबसे प्राइम लोकेशन पर विकसित की जाएंगी दो परियोजनाएं।

कितने हज़ार करोड़ का बिल्डरों का निवेश कितना धरातल पर उतर चुका है ।
उसकी जानकारी एलडीए नहीं दे पा रहा है
क्यों कि इंवेस्टर समिट में निवेश की फाईल एक , एई अतुल शर्मा, जो आठ वषों से हाईटेक टाउनशिप व नक्शा विभाग में जमा बैठा है । अपने सीनियर लेबल के अधिकारियों से भी दबाये बैठा है ।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इन परियोजनाओं के संबंध में स्टेक होल्डर्स के साथ की बैठक

1090 चौराहे पर होटल-कॉम्पलेक्स, गोमती नदी के किनारे ग्रुप हाउसिंग लाएगा एलडीए ।

शहीद पथ पर पुलिस मुख्यालय के पीछे निर्मित किये जाएंगे रिवर व्यू अपार्टमेंट

करीब 4,000 परिवारों को मिलेगी विश्वस्तरीय आवासीय सुविधाएं, सोसाइटी में बनेंगे जिम, स्वीमिंग पूल, क्लब एवं योगा सेंटर

इन परियोजनाओं से शहर में हाउसिंग, पर्यटन व व्यावसायिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।


Scroll To Top
Translate »