पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सड़क मार्ग का निर्माण कार्य प्रदेश सरकार की प्राथमिकता—- मुख्य सचिव


index
लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे परियोजना का निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ कराने हेतु आवश्यकतानुसार जमीन अधिग्रहण कराने हेतु आवश्यक नियमावली का प्रारूप यथाशीघ्र तैयार कराकर सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त किया जाये। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को यातायात की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सड़क मार्ग का निर्माण कार्य प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में से है।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित कार्यालय कक्ष के सभागार में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ कराने हेतु सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये हैं। उन्होंने औद्योगिक विकास के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के संचालन हेतु आवश्यक अनुमोदन माननीय मंत्रिपरिषद से प्राप्त कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि एक्सप्रेस-वे परियोजना हेतु आवश्यक जमीन अधिग्रहीत कराने एवं निर्माण कार्य हेतु आवश्यक धनराशि की व्यवस्था समय से सुनिश्चित कराने हेतु लोन लेने तथा बजट के लिए कार्यवाही यथाशीघ्र नियमानुसार सुनिश्चित करायें।
बैठक में प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास श्री महेश कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव राजस्व श्री सुरेश चंद्रा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा डाॅ0 नवनीत सहगल, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा श्री आशुतोष निरंजन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Scroll To Top
Translate »