उपचुनाव नतीजे : पीएम मोदी ने कहा, यह ‘विकास की राजनीति’ की जीत है


 

pm-narendra-modi_650x400_71455449652

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि विभिन्न राज्यों में हुए उप चुनावों में बीजेपी एवं उसके सहयोगियों की जीत से पता चलता है कि लोगों ने ‘विकास की राजनीति’ में विश्वास प्रकट किया है। उपचुनाव के नतीजे सामने आने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि यह एनडीए का ‘सराहनीय प्रयास’ है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश के उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी, पश्चिमी और मध्य हिस्सों में बीजेपी एवं उसके सहयोगियों की जीत से खुश हूं। मैं लोगों का आभार प्रकट करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘एनडीए की ओर से सराहनीय प्रयास है। भारत के लोगों ने विकास, विकास और विकास की राजनीति में विश्वास प्रकट किया है। सबका साथ, सबका विकास।’

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों में से एक पर जीत दर्ज की। सपा एवं कांग्रेस को एक-एक सीटें मिलीं। बिहार में एक सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की सहयोगी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की जीत हुई। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और तेलंगाना में क्रमश: बीजेपी, शिवसेना, अकाली दल और टीआरएस ने जीत दर्ज की।


Scroll To Top
Translate »