योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा गुणात्मक सुधार लाने के लिए ‘ब्रेन स्टार्मिंग सेशन आयोजित किए जाएं—मुख्य सचिव


मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कृषि, खाद्य एवं रसद, पशुपालन एवं दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

लखनऊ| मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने कहा कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा गुणात्मक सुधार लाने के लिए ‘ब्रेन स्टार्मिंग सेशन आयोजित किए जाएं, जिसमें विषय विशेषज्ञों के साथ-साथ अनुभवी वरिष्ठ अधिकारियों एवं अन्य जानकारों को शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि गवर्नेन्स में सुधार करके जनता को बेहतर गुणवत्ता की सेवाएं तत्परता से उपलब्ध कराई जाएं। मुख्य सचिव कृषि, खाद्य और रसद, पशुपालन एवं दुग्ध विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। 

उन्होंने समीक्षा बैठक में कहा कि सभी विभाग अपने लिए एक मानक तय कर सकते हैं जिसमें बेंचमार्क तक पहुंचने के लिए वह क्या कर सकते हैं, प्रदेश में संचालित हो रही योजनाएं कहां तक पहुंची हैं और उनमें और क्या ऐड कर सकते हैं। 

कृषि विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि ई-नाम, ई-मंडी में और बेहतर करने के लिए देश के अन्य राज्यों के सफल मॉडल का अध्ययन कर प्रदेश में भी क्रियान्वित किया जाये ताकि यहां के किसानों को भी उसका लाभ मिल सके, साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण हॉट योजना को और अधिक विस्तार दिया जाए, जिससे कि छोटे-छोटे किसान भी अपनी फसल का अच्छा दाम पा सकें।खाद्य और रसद विभाग की समीक्षा में मुख्य सचिव ने कहा कि अनाज भंडारण की क्षमता वृद्धि के लिए नये वेयर हाउस जहां पर ज्यादा जरूरत हैं वहां पर मंडी परिषद और ग्राम सभा की खाली जमीनों का सर्वे कराया जाए, जिससे इनमें वेयर हाउस बनाकर अनाज भंडारण की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके।

पशुपालन एवं दुग्ध विभाग की समीक्षा में उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन में वृद्धि तथा मार्केटिंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए और अधिक प्रयास करने की जरूरत है तथा इसके लिए अनुभवी अधिकारियों तथा विषय विशेषज्ञों के साथ बैठक कर ब्रेन स्टार्मिंग सेशन की जरूरत है तथा फलस्वरूप प्राप्त अच्छे सुझावों एवं परिणामों पर सकारात्मक कार्यवाही की जाए।

बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। ———–


Scroll To Top
Translate »