’कश्मीर से कन्याकुमारी तक कांग्रेस पार्टी ने देश को जोडने का काम किया है’’—-गुलाम नवी आजाद


13775517_644368229054191_9088109158403829681_n

मुरादाबाद |   जनपद मुरादाबाद में आयोजित एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के महासचिव जनाब गुलाम नवी आजाद साहब ने  कहा कि ’’अपने गौरवशाली इतिहास को सजोये हुये तथा देश की सभ्यता और संस्कृति के अनुरूप कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जाति, धर्म और सम्प्रदायवाद के खिलाफ कार्य किया है। सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी इस देश का विकास सबके सहयोग से चाहती है न की बांटकर।’’

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष  राज बब्बर ने कहा कि ’’नफरत के बीज बोकर फसल काटने वाली फिरकापरस्त ताकतों के खिलाफ संघर्ष का ऐलान हो चुका है। जनता को जुमलों के माध्यम से धर्म का जाल फैलाकर भ्रमित करना अब आसान नही होगा। कांग्रेस पार्टी इस देश के भविष्य के लिए सबको जोडने का काम करते हुए, अहिंसा और प्यार का संदेश देकर अपने संघर्ष को जारी रखेगी।’’

प्रेस वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण में राज्यसभा सांसद श्री प्रमोद तिवारी, श्री मीम अफजल, राजाराम पाल, श्री पी0एल0पूनिया साहब, डा0 संजय सिंह, शीला दीक्षित, प्रदीप जैन आदित्य साहब, नसीब पठान, प्रदीप माथुर तथा बंशी पहाडिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

मुरादाबाद के पश्चात रामपुर तक सडकों पर जगह-जगह यात्रा का जोश-खरोश के साथ आवाम ने स्वागत किया। नबावों के शहर रामपुर की सडकें कांग्रेस के रंग से सरोवार दिखी। रामपुर में घुसते ही विभिन्न स्थानों पर यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ। रामपुर से निकलते ही नगला दुर्ग में मुतीउर्रहमान खांन द्वारा आयोजित सभा को नेताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ’’जो लडाई इस मुल्क से फिरकापरस्ती और इस सूबे से साम्प्रदायिक ताकतों को खत्म करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने शुरू की है, उस लडाई में आप कांग्रेस पार्टी का साथ दे।”

जनपद रामपुर से बरेली जाते हुए रामपुर की तहसील मिल्क शाहबाद के कस्बा धमोरा के फार्म हाउस में आयोजित सभा को उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि ’’कांग्रेस पार्टी सभी जाति और धर्म के लोगों की पार्टी है, लेकिन पिछले 27 सालों में सपा, बसपा और बीजेपी की सरकारों ने बारी-बारी से सभी जाति और धर्म के लोगों को बांटने का काम किया।’’ उत्तर प्रदेश के प्रभारी जनाब गुलाम नवी आजाद साहब ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि ’’आजादी के बाद से कांग्रेस पार्टी ने जनता को जोडने का काम किया है न की तोडने का। हमारा इतिहास देश और दुनिया से नस्लवाद, जातिवाद, धार्मिक उन्माद को खत्म करने का रहा है और इन्हीं सिद्धान्तों पर आगे बढते हुए आवाम के साथ मिलकर हम इस महान राष्ट्र के दुरूत विकास के लिए कृत संकल्प हैं।’’ धमोरा की सभा अभूतपूर्व रही।

बरेली के गांव फतेहगंज में पूर्व विधायक श्री नरेन्द्रपाल सिंह ने एक सभा का आयोजन किया, जिसमें कांग्रेस पार्टी ने खोई हुई विरासत को दोवारा हासिल करने के लिए हुंकार भरी। परसा खेडा में 04 व महेशपुरा में 05-06 जगह बस यात्रा का जोरदार स्वागत के बाद  बस यात्रा बरेली पहुॅच गयी।

 


Scroll To Top
Translate »