लखनऊ। अति सुरक्षित व पॉश माने जाने वाले गाजियाबाद के राजनगर में बदमाशों ने दुस्साहसिक तरीके से दिनदहाड़े ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के बाहर बिल्डर के कर्मचारियों से 1.08 करोड़ रुपये व कार लूट ली। विरोध करने पर दो राउंड फायर भी किए। कुछ ही दूरी पर बदमाश लूटी गई कार छोड़ दूसरी कार से रकम सहित फरार हो गए। घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर एसएसपी, जीडीए वीसी, जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के आवास हैं। पॉश इलाके में इस वारदात से पुलिस पर सवाल खड़े हुए हैं।
गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र के सी ब्लॉक निवासी बिल्डर अजय गर्ग की स्वर्णिम कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फर्म है और ग्रेटर नोएडा व नोएडा में उनके निर्माण कार्य चल रहे हैं। उनकी फर्म का खाता राजनगर में राजकुंज स्थित ओबीसी ब्रांच में है। मंगलवार को उनके दो कर्मचारी मुजफ्फरनगर निवासी पंकज अग्रवाल व सिहानी निवासी महेंद्र बैंक से 1.08 करोड़ रुपये निकालने के लिए बीट कार से आए थे। पंकज अजय गर्ग की साइट देखते हैं जबकि महेंद्र अकाउंटेंट हैं। दोपहर करीब 1:13 बजे वह दो पॉली बैग में रकम लेकर बैंक से बाहर निकले और कार की पिछली सीट पर पैसा रख जैसे ही बैठने के लिए कार का दरवाजा खोला तभी चार बदमाशों ने हथियारों के बल पर घेर लिया और कार की चाबी ले ली। बदमाशों ने दोनों को पीछे की तरफ धकेल दिया और डराने की नीयत से दो राउंड हवाई फायर किए। गोली की आवाज सुनकर बैंक का गार्ड डासना निवासी बलवीर सिंह बाहर आया और जवाबी फायर किया तो दोनों कर्मचारी डर के मारे बैंक में भाग आए और दो बदमाश बीट कार से व दो बदमाश आई-10 कार से फरार हो गए।
मौके पर कई थानों की पुलिस के साथ एसएसपी धर्मेंद्र सिंह, एसपी सिटी अजयपाल शर्मा, एसपी क्राइम राम अभिलाष त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और जांच की। थोड़ी देर बाद ही राजनगर सेक्टर 12 में लूटी हुई बीट कार बरामद हो गई। लोगों ने बताया कि चार लोग यहां उतरे थे और बीट कार में से पैसा आई-10 कार में रखकर फरार हो गए। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।
एसएसपी गाजियाबाद धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि बैंक व अन्य स्थानों पर लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई हैं, कई बिंदुओं जांच की जा रही है। घटना में किसी करीबी का हाथ होने की संभावना है। खुलासे के लिए कविनगर, सिहानी गेट, क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की कई टीमें लगायी गई हैं। पुलिस के हाथ कई महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं।