GM इंडिया ने Chevrolet Cruze की कीमत में की जबरजस्त कटौती


 

 

car_56cffe4862ebb

नई दिल्ली: जोरदार ऑफर के साथ प्रीयिमम फीचर्स वाली कार लेने वाले ग्राहकों के लिए यह यह खुशखबरी है कि GM India ने अपनी नई Chevrolet Cruze की कीमत में जबरदस्त कटौती की है. कंपनी ने अपनी इस कार नए वर्जन को जनवरी में ही बाजार में उतरा था, लेकिन एक ही महीने में इसकी कीमत में 86000 रूपए तक की कटौती कर दी है.

आपको बता दे कि कंपनी ने इस कार की कीमत 14.68 लाख रूपए से लेकर 17.81 लाख रूपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी थी. अब, इस कार की लॉन्चिंग के एक महीने के भीतर ही कंपनी ने इस इसकी कीमत में 86,000 रूपयों तक की कटौती करने का ऐलान किया है.

ऐसा करने के पीछे कंपनी का उद्देश्य शेवरले क्रूज की बिक्री बढ़ाने का है. इसके टॉप मॉडल कीमत में 86,000 रूपए तथा एंट्री लेवल मॉडल की कीमत 73,000 रूपए तक कि कटौती कि गई है. इस कार की कीमत अब 13.95 लाख से 16.95 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) तक हो चुकी है.


Scroll To Top
Translate »