हिज्ब कमांडर की मौत से घाटी में तनाव, अमरनाथ यात्रा रोकी


 

kashmir_on_boil_09_07_2016

श्रीनगर। हिजबुल मुजाहिदीन का पोस्टर ब्वॉय बुरहान वानी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। दक्षिण कश्मीर में बमडुरा-कोकरनाग (अनंतनाग) में अपने दो अन्य आतंकी साथियों समेत ढाई घंटे चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के हाथों मारा गया।

बुरहान के मारे जाने के बाद कश्मीर में कई इलाकों में तनाव है। शनिवार को उसे दफनाया जाएगा। जनाजे के दौरान हिंसा भड़कने की आशंका है।

अनंतनाग, शोपियां और पुलवामा में कर्फ्यू लगाया गया है। ऐहतियात के तौर पर अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है। इसके अलावा काजीगुंड-अनंतनाग रेल सेवा निलंबित है। मोबाइल और इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगाई गई है।

बुरहान के मारे जाने को सुरक्षाबल अहम कामयाबी बता रहे हैं। हालांकि उसके मारे जाने के बाद पूरे कश्मीर में तनाव है। हुर्रियत से जुड़े अलगाववादी नेताओं ने बंद बुलाया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि अगर ये खबर पुख्ता है तो ये बड़ी खबर है।

बुरहान की मौत की खबर फैलने के साथ ही हिंसक प्रदर्शनों का जो दौर कोकरनाग में शुरू हुआ, वह देर रात गए तक अनंतनाग,कोयमू कुलगाम,पांपोर,त्राल, पुलवामा, अवंतीपोर, श्रीनगर, सोपोर और बारामुला में बड़ी संख्या में लोग उत्तेजक नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतर आए।

जम्मू से अमरनाथ यात्रा स्थगित

बिगड़े हालात को देखते हुए प्रशासन ने बाबा अमरनाथ यात्रा के स्थगित कर दिया है। यात्रा के आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर जम्मू से शनिवार सुबह जत्था रवाना नहीं किया। इस बार दो जुलाई से शुरू हुई बाबा अमरनाथ यात्रा के बाद यह पहला मौका है जब यात्रा को स्थगित किया गया है। यात्रा स्थगित होने से यात्री निवास में दो हजार से अधिक श्रद्धालु डेरा डाले हुए हैं। वहीं अन्य श्रद्धालुओं का देश भर से आने का सिलसिला जारी है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए सीधे बालटाल व पहलगाम जाने वाले वाहनों को भी जम्मू से आगे जाने की अनुमति नहीं दी है।


Scroll To Top
Translate »