गुड़गांव: भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-आठ पर पानी जमा होने के कारण आज गुड़गांव में कार्यालय जाने वाले हजारों लोग और दैनिक यात्री सड़कों पर फंस गये। जाम के कारण अधिकारियों को शहर में स्कूलों को बंद करना पड़ा जबकि कुछ कार्यालयों को भी छुट्टी घोषित करनी पड़ी। कई मोटरसवारों ने अपना वाहन छोड़ दिया और हीरो होंडा चौक सहित दिल्ली-जयपुर रोड के दोनों तरफ जमा घुटने भर पानी में चल कर सफर तय किया। यहां पर यातायात ठहर गया है और 15-20 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है।
कल भारी बारिश के बाद मुख्य नाली के ओवरफ्लो होने के कारण शाम चार बजे से हीरो होंडा चौक के नजदीक पानी जमा होने के बाद से कल समस्या शुरू हुई । दिल्ली से जयपुर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग एनएच-8 पर सैकड़ों ट्रक फंसे हुये हैं और सुबह में सड़क पर और दैनिक यात्रियों के आने के कारण स्थिति और बिगड़ गयी। गुड़गांव के मुख्य हीरो होंडा चौक पर पानी लगा हुआ है। चौक के नजदीक निर्माणाधीन एक भूमिगत पारपाथ और फ्लाईओवर के चलते घटनास्थल पर एक डाइवर्जन से भी यातायात प्रभावित हुआ जबकि जलनिकासी की व्यवस्था भी असफल रही। गुड़गांव पुलिस ने एक सलाह जारी कर लोगों से दिल्ली से गुड़गांव की यात्रा करने से बचने को कहा है।