उत्तर प्रदेश में जहरीली शराबकांड जंगलराज का नमूना—- मायावती


 

Mayawati-1-696x445

लखनऊ |  प्रदेश के एटा जिले में जहरीली शराब पीने से करीब दो दर्जन लोगों की मौत हो गयी थी। जिसके बाद आज बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो   मायावती ने सपा सरकार पर निशाना साधा।

 बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि, जहरीली शराब से मौतें अत्यंत दुखद और चिंताजनक हैं।सूबे के एटा जिले में जहरीली शराब के सेवन से करीब दो दर्जन लोगों की मौत हो गयी थी।उन्होंने प्रदेश की सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, जहरीली शराबकांड जंगलराज का नमूना है।

  • उन्होंने कहा कि, इस कांड से सपा सरकार की लापरवाही और विफलता उजागर हो गयी है।बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, सूबे में बार-बार जहरीली शराब से होने वाली मौतें सरकारी तंत्र का नाकारापन है।उन्होंने सपा सरकार से मृतक आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है।साथ ही उन्होंने मामले में सम्बन्धित अधिकारियों को बर्खास्त कर जेल भेजने की मांग की है।बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, जहरीली शराब बनाने के धंधे में लगे असली लोग पकडे जाएँ।गौरतलब है कि, इस साल एटा में जहरीली शराब से करीब दो दर्जन और पिछले साल जनवरी में महिलाबाद क्षेत्र में जहरीली शराब से करीब 35 लोगों की मौत हो गयी थी।

Scroll To Top
Translate »