कपिल सिब्‍बल ने राजयसभा के लिए किया नामांकन


1464617909989sibbal
लखनऊ:  कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्‍बल ने यूपी से राज्‍यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि विधान परिषद के लिए अमेठी निवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री दीपक सिंह ने बतौर कांग्रेस प्रत्याशी पर्चा भरा।
इस दौरान हाल यह रहा कि कार्यकर्ता पहले नामांकन कक्ष में घुस गए, जबकि कांग्रेस के यूपी प्रभारी मधुसूदन मिस्‍त्री, प्रदेश अध्‍यक्ष निर्मल खत्री, वरिष्‍ठ नेता राज्‍यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता प्रदीप माथुर, पूर्व मंत्री सत्‍यदेव त्रिपाठी, प्रदेश प्रवक्‍ता वीरेन्द्र मदान और आरपी सिंह आदि पीछे छूट गए। पार्टी नेताओं की मौजूदगी में दोनों प्रत्‍याशियों ने अपने सेट नामांकन अधिकारी को सौंपे। बाद में प्रदेश के कारागार मंत्री बलवंत सिंह अहलूवालिया भी वहां पहुंचे। पत्रकारों के पूछने पर कहा कि आप लोगों से मिलने आए हैं। सिब्‍बल को बधाई देने के सवाल पर कहा कि मुबारकबाद तो दुश्‍मनों को भी दे देते हैं।

Scroll To Top
Translate »