एलडीए ने जानकीपुरम में 20 करोड़ से अधिक कीमत के भूखण्डों से अवैध कब्जे हटाये


जनेश्वर इन्क्लेव के सामने नहरिया रोड को भी अतिक्रमण मुक्त कराया गया

लखनऊ | लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा लखनऊ शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही जारी रखने के निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को जानकीपुरम में अभियान चलाकर अवैध कब्जे/अतिक्रमण ध्वस्त किये गए। 

अधिशासी अभियंता के.के बंसला ने बताया कि जानकीपुरम के जे-ब्लॉक में स्थित हेल्थ सेन्टर के लगभग 3500 वर्गमीटर के भूखण्ड और 400 वर्गमीटर के व्यावसायिक भूखंड पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ी डालकर कब्जा/अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसे आज अभियन्त्रण जोन-4 के स्टॉफ ने प्राधिकरण पुलिस बल एवं स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से बुलडोजर के माध्यम से ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराए गए उक्त दोनों भूखण्डों की कीमत 20 करोड़ रुपये से अधिक है।

अधिशासी अभियंता के.के बंसला ने बताया कि इसके अलावा जनेश्वर एनक्लेव अपार्टमेंट के सामने नहरिया रोड पर कुछ लोगों द्वारा जगह-जगह अवैध रूप से कब्जा करके सर्विस सेन्टर एवं दुकानें इत्यादि बना लिए गए थे। इन अवैध अतिक्रमणों के कारण सड़क पर यातायात प्रभावित होता था और स्थानीय लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ता था। आज प्राधिकरण द्वारा कार्यवाही करते हुए नहरिया रोड से यह समस्त अवैध कब्जे हटा दिये गए।

इस मौके पर सहायक अभियन्ता विपिन त्रिपाठी, अवर अभियंता आर.के शर्मा, राकेश गुप्ता और सरोज कुमार उपस्थित रहे।


Scroll To Top
Translate »