एलडीए ने चौक में अवैध निर्माण सील किया


लखनऊ | लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा लखनऊ शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही जारी रखने के निर्देशों के क्रम में शनिवार को चौक के नक्खास क्षेत्र में हो रहे एक अवैध निर्माण को सील किया गया।

प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी/विहित प्राधिकारी कमलजीत सिंह ने बताया कि आसिफ और हामिद द्वारा निकट मीरमाता मंदिर, चावल वाली गली, शाहगंज, नक्खास, थाना-चौक में प्राधिकरण से बगैर नक्शा स्वीकृत कराये लगभग 1500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर लोअर ग्राउंड, अपर ग्राउंड व प्रथम तल का निर्माण कार्य किया गया है। इस अवैध निर्माण के खिलाफ विहित न्यायालय में वाद संख्या 104/2022 योजित किया गया था। वाद पक्ष द्वारा निर्माण के सम्बन्ध में कोई स्वीकृत मानचित्र/साक्ष्य न प्रस्तुत किये जाने पर अवैध रूप से किये गये निर्माण को सील किये जाने के आदेश दिये गये थे।

उक्त आदेश के अनुपालन में सहायक अभियंता राजेश सिंह तोमर के नेतृत्व में अवर अभियंता संजय गुप्ता द्वारा प्राधिकरण की पुलिस बल व क्षेत्रीय थाना पुलिस बल के सहयोग से उक्त स्थल को सील किया गया।


Scroll To Top
Translate »