LDA : हैदराबाद की आउटर रिंग रोड के तर्ज पर होगा शहीद पथ का सौंदर्यीकरण


लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों के साथ बैठक
करके विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों का रोड मैप किया तैयार

शहीद पथ के मीडियन डिवाइडर पर पेड़-पौधों की नियमित सिंचाई के लिए बोरिंग के साथ
डाली जाएगी ड्रिप लाइन, साइड स्लोप पर बोरिंग कराकर लगाये जाएंगे वाॅटर स्प्रिंकलर

एन0एच0ए0आई के अधिकारियों ने बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद सौंदर्यीकरण के विभिन्न कार्यों
को लेकर प्रदान की सहमति

लखनऊ| शहीद पथ जल्द ही हैदराबाद की आउटर रिंग रोड की तरह चमकेगा। इसके
लिए शहीद पथ के मीडियन डिवाइडर व साइड स्लोप पर आन्ध्र प्रदेश की नर्सरी से लाये गये
आकर्षक पौधे लगाये जाएंगे। साथ ही पेड़-पौधों की नियमित रूप से सिंचाई के लिए बोरिंग कराकर
पाइप लाइन, ड्रिप लाइन और वाॅटर स्प्रिंकलर लगाये जाएंगे। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि
त्रिपाठी ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक करके शहीद पथ पर कराये जाने वाले विकास
एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों की रूपरेखा तैयार की। इस क्रम में उपाध्यक्ष ने अधिकारियों की एक टीम
भी गठित की है, जो हैदराबाद और आन्ध्र प्रदेश (राजमुन्द्री) का भ्रमण करके हाॅर्टीकल्चर एवं
सौंदर्यीकरण के कार्यों की बारीकियों को समझेंगे तथा उसी के आधार पर शहीद पथ की
साज-सज्जा करेंगे।

उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा शहीद पथ के मीडियन
डिवाइडर पर बोरिंग के साथ-साथ ड्रिप लाइन, पाइप लाइन व वाॅटर स्प्रिंकलर लगाने का कार्य
कराया जा रहा था, जिस पर नेशनल हाईवे अथाॅरिटी आॅफ इंडिया द्वारा आपत्ति लगा दी गयी थी।
आज बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा के बाद एन0एच0ए0आई के अधिकारियों ने बोरिंग के
साथ-साथ ड्रिप इरिगेशन आदि कार्यों को लेकर सहमति प्रदान कर दी। इससे हाॅर्टीकल्चर, सिंचाई
व सौंदर्यीकरण के कार्यों की बाधा दूर हो गयी है। उपाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक शहीद पथ पर
पानी के टैंकरों से सिंचाई का कार्य कराया जाता है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या तो होती ही
है, साथ ही टैंकर केे पानी के तेज बहाव से मिट्टी का कटाव भी होता है। अब शहीद पथ के
मीडियन डिवाइर व दोनों तरफ साइड स्लोप पर बोरिंग, ड्रिप लाइन और वाॅटर स्प्रिंकलर आदि का
कार्य होने से यह समस्या दूर हो जाएगी।

उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि शहीद पथ के मीडियन डिवाइडर पर लगी ग्रिल की डिजाइन
व ऊंचाई में एकरूपता लायी जाए। इसके अंतर्गत एलिवेटड स्थानों पर ग्रिल की ऊंचाई कम रखी
जाए तथा शेष जगहों पर ग्रिल की हाइट 04 फुट से अधिक न हो। उन्होंने कहा कि शहीद पथ को
दो भागों क्रमशः अयोध्या रोड से लूलू माॅल तक एवं लूलू माॅल से कानपुर रोड तक बांट लिया जाए
तथा इसी आधार पर औद्यानिक सुदृढ़ीकरण के साथ 05 वर्ष के अनुरक्षण कार्य का इस्टीमेट तैयार
कराकर एन0एच0ए0आई से एकमुश्त धनराशि प्राप्त की जाए।

उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कारपोरेशन, हैदराबाद
मेट्रोपोलिटन डेवलपमेन्ट अथाॅरिटी द्वारा जिस तरीके से हैदराबाद में आउटर रिंग रोड को विकसित
किया गया है, उसी तर्ज पर शहीद पथ पर सौंदर्यीकरण के कार्य कराये जाएं। इसके लिए
अधिकारियों द्वारा उक्त रोड को विकसित करने वाले विभाग/अथाॅरिटी से समन्वय स्थापित करते हुए
वहां का भ्रमण किया जाए। इसके अलावा शहीद पथ पर हाॅर्टीकल्चर कार्य के लिए आन्ध्र प्रदेश के
राजमुन्द्री शहर की नर्सरियों का भ्रमण करके वहां से आकर्षक पौधे लाये जाएं।

इसके लिए उपाध्यक्ष
ने विशेष कार्याधिकारी प्रिया सिंह के नेतृत्व में सहायक उद्यान अधिकारी कर्ण सिंह, मो0 इमरान एवं
पी0आई0यू0 के लैंड स्कैप आर्किटेक्ट आदित्य कुशवाहा को नामित किया है। यह टीम उक्त स्थानों
का भ्रमण करके हाॅर्टीकल्चर एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों की बारीकियों को समझ कर उसी तर्ज पर
शहीद पथ का विकास करेगी।
ःःःःःःःःःः


Scroll To Top
Translate »