LDA व्यवसायिक भूखण्डों व दुकानों का ई-ऑक्शन 10 व 12 मई को करेगा



लखनऊ| लखनऊ विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में व्यवसायिक सम्पत्तियों का ई-आक्शन मई महीने के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने शनिवार को इस सम्बन्ध में आदेश जारी किये। इसके अन्तर्गत उन्होंने ई-ऑक्शन में प्रतिभाग करने के लिए पंजीकरण कराने हेतु लोगों को एक और मौका भी दिया है।

सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं में व्यवसायिक सम्पत्तियों का ई-आक्शन क्रमशः दुकानों का दिनांक 17.01.2022 को एवं व्यवसायिक भूखण्डों का दिनांक 28.01.2022 को प्रातः 11ः00 बजे से किया जाना प्रस्तावित था। जिसे प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण स्थगित कर दिया गया था। ई-आक्शन में प्रस्तावित भूखण्डों में से सी०जी० सिटी एवं सी०बी०डी० तथा बसंत कुंज हरदोई रोड योजना के समस्त भूखण्डों को एवं व्यवसायिक भूखण्ड संख्या- सी०पी०-218 विराज खण्ड, गोमती नगर योजना को छोड़कर अवशेष सभी दुकानों एवं भूखण्डों का ई-ऑक्शन किया जाएगा।

इसमें प्रतिभाग करने के इच्छुक लोग पंजीकरण तथा आरक्षित दर से आगणित सम्पत्ति के मूल्य की 10 प्रतिशत ई०एम०डी० की धनराशि दिनांक 25.04.2022 से दिनांक 04.05.2022 तक आॅन-लाईन जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि व्यवसायिक भूखण्डों का ई-ऑक्शन दिनांक 10 मई को और दूकानों का ई-आॅक्शन 12 मई को किया जाएगा।


Scroll To Top
Translate »