लखनऊ में रेलवे के ठेके के लिए खूनी संघर्ष, एक ठेकेदार की मौत


 

images (14)लखनऊ:  रेलवे के काम में टेंडर डालने के विवाद पर आज लखनऊ में डीआरएम कार्यालय, उत्तर रेलवे में दो ठेकेदारों के बीच हुए खुनी संघर्ष में एक ठेकेदार की मौत हो गई । हजरतगंज स्थित डीआरएम कार्यालय में गोलियों की आवाज़ से लोगों में खलबली मच गई।

सूत्रों के अनुसार रेलवे में किसी ठेके को लेकर ठेकेदार आशीष पाण्डेय तथा पप्पू के बीच विवाद हो रहा था। इसी बीच पप्पू तथा उसके साथी सुमन पाण्डेय ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से आशीष पाण्डेय उर्फ नाटू घायल हो गया। आशीष को तत्काल हास्पिटल ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई है। गोली मारने का आरोपी पप्पू सिंह लखनऊ के आलमबाग का निवासी है और वारदात के बाद फरार है ।

नार्दर्न रेलवे के पीआरओ विक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कार्यालय में चारबाग के प्लेटफार्म नंबर 6 के वाशिंग एप्रेल के लिए टेंडर था। उन्होंने कहा कि गोली इसकी ही वजह से चली हो, ऐसा जरूरी नहीं है।यह उनके आपसी विवाद का भी परिणाम हो सकता है।

 

एसएसपी राजेश पांडे ने बताया कि आशीष पांडे के साथ इसके दो और साथी थे। यह रोज डीआरएम कार्यालय में आकर बैठा करते थे। शुक्रवार को दोपहर में इनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। आशीष पांडे को दौड़ाकर इनके साथी ने गोली मार दी। इस घटना के समय आरपीएफ के जवान मौजूद थे। उन्हीं के सामने इस वारदात को अंजाम दि‍या गया।पुलिस और आरपीएफ की टीम मामले की पड़ताल में लगी है।


Scroll To Top
Translate »