मायावती ने कांशीराम के लिए माँगा भारत रत्न


 

98781264d4539451e30158c578b07f63_M

नई दिल्ली: बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को राज्यसभा में पार्टी के संस्थापक कांशीराम को भारत रत्न दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि वह कांशीराम के जन्मदिन के मौके पर  सरकार से अनुरोध करती हैं कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। गरीब और सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के उत्थान के लिए कांशीराम के योगदान को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया जाए।

मायावती ने कहा कि कांशीराम के त्याग का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘माननीय कांशीराम ने कमजोर वर्ग के लोगों को उनके पैरों पर खड़े करने में मदद करने के लिए जीवनपर्यंत काम किया।’ समाज के लिए किए गए उनके बलिदान को याद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो दल आज कांशीराम जी के बारे में बात कर रहे हैं, वे ही आरक्षण के विरोधी थे। उन लोगों ने ही उनके विचारों का विरोध किया था। मायावती ने कांशीराम के जन्मदिन पर दिल्ली सरकार के विज्ञापन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी और अन्य दल अंबेडकर और कांशीराम की जयंती सिर्फ वोट लेने के लिए मनाती हैं।


Scroll To Top
Translate »