‘विक्स एक्शन 500 एक्स्ट्रा’ की बिक्री बंद


 

ce84f86c7167a6f13ec6c2bf77344615_Mनई दिल्ली। प्रॉक्टर एंड गैंबल ने सरकार के प्रतिबंध के बाद ‘विक्स एक्शन 500 एक्स्ट्रा’ की बिक्री की बंद कर दी है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि भारत सरकार ने पैरासिटामोल, फेनिलेफ्राइन और कैफीन की निश्चित खुराक के मिश्रण वाली दवाओं पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।

कंपनी ने कहा कि हमारा उत्पाद ‘विक्स एक्शन 500 एक्स्ट्रा’ अधिसूचना के दायरे में आता है। हमने विक्स एक्शन 500 एक्स्ट्रा का विनिर्माण और इसकी बिक्री तुरंत प्रभाव से बंद कर दी है। कल प्रमुख दवा कंपनियों फाइजर और अबॉट ने अपनी खांसी की लोकप्रिय दवा, कोरेक्स और फेंसेडिल की बिक्री बंद कर दी है।


Scroll To Top
Translate »