मोदी कैबिनेट का विस्तार जल्द,नॉन परफार्मिंग मिनिस्टर होंगे बाहर


 

2016_6$largeimg216_Jun_2016_145956760

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार जल्द होने की संभावना जतायी जा रही है. इस बाबत सरकार ने राष्ट्रपति भवन से प्रणब मुखर्जी की उपलब्धता का कार्यक्रम पूछा है और मंत्रिमंडल विस्तार के लिए सरकार की ओर से राष्ट्रपति भवन को 19 से 21 जून की तिथि सुझाई गई है. आपको बता दें कि मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा था कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द किया जाएगा लेकिन अभी तिथि तय नहीं हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कैबिनेट विस्तार व फेरबदल में काम करने वालों को जहां पुरस्कृत करेंगे, वहीं बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वालों को बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है. चर्चा है कि बिजली मंत्री पीयूष गोयल व संसदीय कार्य व अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का प्रमोशन होगा और उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जायेगा. स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री के पद पर रहते हुए पीयूष गोयल ने जहा ऊर्जा क्षेत्र में जबरदस्त सुधारवादी कदम उठाये हैं, वहीं संसदीय कार्य राज्य मंत्री के रूप में नकवी ने सदन के अंदर व बाहर अहम भूमिका निभाई है.

इस बार मंत्रिमंडल में कई नये चेहरों को शामिल किया जा सकता है. इस बार ओम माथुर, विनय सहस्त्रबुधे, श्‍याम चरण गुप्ता जैसे लोगों का नाम मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर खबर है कि  बिहार से भाजपा सांसद और लघु उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह की कुर्सी जा सकती है. गिरिराज के साथ निहालचंद जिन पर रेप का आरोप है और नजमा हेपदुल्ला जो अल्पसंख्‍यक मामलों की मंत्री हैं उनकी कुर्सी जा सकती है. इस विस्तार में पीयूष गोयल को प्रमोशन दिया जा सकता है.

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने भी मंत्रिमंडल विस्तार के लिए सुझाई गई तिथि की पुष्टि पर मुहर लगाई है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के 23-24 जून को देश से बाहर होने के कारण 19 से 21 जून की तिथि सरकार की ओर से प्रस्तावित की गई है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी 18 जून को दोपहर तक अफ्रीका महाद्वीप के तीन देशों घाना, आईवरी कोस्ट और नामीबिया का दौरा करके स्वदेश वापसी करेंगे.

वैसे खबर है कि राष्ट्रपति भवन ने सरकार की तिथि को अभी मंजूरी नहीं दी है. भाजपा सूत्रों की मानें तो चुनावी राज्यों का ख्याल रखने के साथ वंचित राज्यों का कोटा इस बार पूरी करने की तैयारी चल रही है. सरकार में यूपी, उत्तराखंड, पंजाब का कद और बढ़ने की उम्मीद है. वहीं, असम से सर्वानंद सोनोवाल के रिक्त स्थान को भी भरा जाएगा.

उल्लेखनीय है कि 20-21 जून को मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना को इसलिए भी बल मिल सकता है क्योंकि 25 जुलाई से मानसून सत्र के आसार हैं.


Scroll To Top
Translate »