तीस्ता सीतलवाड़ के एनजीओ ‘सबरंग ट्रस्ट’ का एफसीआरए लाइसेंस रद्द


 

teesta_s+_650_061616063735

नई दिल्ली : सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के एनजीओ ‘सबरंग ट्रस्ट’ का विदेशी चंदा नियमन कानून (एफसीआरए) लाइसेंस गुरुवार को गृह मंत्रालय ने रद्द कर दिया। तीस्ता के एनजीओ पर यह कार्रवाई कथित तौर पर एफसीआरए के उल्लंघन को लेकर हुई है। सितंबर 2015 में सबरंग का एफसीआरए लाइसेंस निलंबित कर दिया गया था और एनजीओ से 180 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया था।

तीस्ता और उनके पति जावेद आनंद के खिलाफ विदेशों से आए धन के दुरुपयोग से लेकर गुजरात पुलिस और सीबीआई जांच कर रही है। इस मामले में पिछले साल अगस्त महीने में सीबीआई ने उन दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था और उनके दो एनजीओ ‘सबरंग ट्रस्ट’ तथा ‘सिटीजन्स फॉर जस्टिस एंड पीस’ के दफ्तरों पर छापे मारे थे। इस कार्रवाई के बाद सबरंग ट्रस्ट विदेश से चंदा नहीं जुटा सकेगी।

गुजरात सरकार का आरोप है कि अमेरिका स्थित फोर्ड फाउंडेशन से तीस्ता ने अपने एनजीओ के लिए जो पैसे लिए उनका इस्तेमाल उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और विदेशों में भारत की छवि खराब करने के लिए किया। पिछले साल सितंबर महीने में आई एक रिपोर्ट के अनुसार मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद 13,700 भारतीय और विदेशी एनजीओ के एफसीआरए लाइसेंसों को रद्द किया गया है।


Scroll To Top
Translate »