दादरी में दरोगा मोहम्मद अख़्तर की हत्या


bbc2b49b24bc33ff59a924eddd927a08_M

बदमाशों ने पकड़कर गोली मारी, मौके पर ही मौत  

नई दिल्ली: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक दारोगा मोहम्मद अख़्तर की गोली लगने से मौत हो गई है।

पुलिस जावेद नाम के एक अपराधी को पकड़ने गई थी मोहम्मद अख़्तर को दो गोली लगी थी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा है कि बदमाशों ने उन्हें पकड़ कर गोली मारी है। जिले के तमाम बड़े पुलिस अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है।

अख्तर वर्ष 1998 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। दादरी कोतवाली में दारोगा बनकर 11 जून 2014 को ही उनकी तैनाती हुई थी। वह अपने पीछे एक बेटी और दो बेटों को छोड़ गए हैं।


Scroll To Top
Translate »