नैनीताल के डीएम का एक महिला के साथ ये कैसा बर्ताव ?


 

Nainital-Uttarakhand-696x381

 

नैनीताल |  उत्तराखंड के नैनीताल में   एक पर्यटक जोड़े ने डीएम से एक सवाल क्या पूछा, उनके ऊपर तो जैसे शामत ही आ गई। एक सवाल पूछने पर डीएम ने उनके साथ जो किया, उसे सुनकर कोई भी दंग रह जायेगा। डीएम के रवैये से महिला इतनी आहत हो गई कि वह मीडिया के सामने ही रो पड़ी और दोबारा नैनीताल न लौटने की बात कही।

गाजियाबाद के रहने वाले निखिल जैन अपनी पत्नी के साथ नैनीताल घूमने पहुंचे थे। वह अपनी गाड़ी पार्क के शहर में कई जगह घूमे, लेकिन प्रशासन की बदइंतजामी की बदौलत उन्हें कहीं भी गाड़ी पार्क करने की जगह मिली। पार्किंग में जगह खाली देख परेशान होकर निखिल ने डीएम दीपक रावत से कहा कि जब पार्किंग में जगह खाली है, तो गाड़ी खड़ी करने की इजाजत क्यों नहीं दी जा रही है। शहर के कई चक्कर काटने के वाबजूद भी उन्हें पार्किंग की जगह नहीं मिली है, आखिर गाड़ी पार्क करने की जगह कहाँ मिलेगी।

इतना सुनते डीएम साहब को गुस्सा आ गया। शहर में बदइंतजामी को सही कराने की बजाय डीएम ने उल्टा निखिल की गाड़ी को सीज करने करने का आदेश दे दिया। डीएम के आदेश पर फ़ौरन ही गाड़ी को मल्लीताल कोतवाली ले जाया गया और चालान कर दिया गया।

डीएम के इस रवैये से निखिल की पत्नी मौके पर मौजूद मीडिया के सामने रो पड़ी। उन्होंने रोते हुए कहा कि यहाँ पर लोगों के साथ बड़ा ही रूखा व्यवहार किया जाता है। वह दोबारा यहाँ लौट कर नहीं आयेगीं।

हालांकि मीडिया के थाने पहुँचते ही पुलिसवाले हरकत में आये और कुछ समय बाद उनकी गाड़ी को छोड़ दिया गया। लेकिन इस बीच डीएम दीपक रावत ने अपने रूखे व्यवहार का परिचय जरूर दे दिया।


Scroll To Top
Translate »