रात्रि विद्यालयों एवं जिला परिषदों विद्यालयों को बेहतर बनाना हमारी प्राथमिकता : प्रकाश जावड़ेकर


 

 

The Union Minister for Human Resource Development, Shri Prakash Javadekar interacting with the students of Goplakrishna Gokhale Night School, in Dadar, Mumbai July 09, 2016.

केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने मुंबई के दादर में रात्रि विद्यालयों का दौरा किया

मुंबई |  मानव संसाधन विकास मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद श्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार की शाम को मुंबई के दादर में गोपाल कृष्‍ण गोखले रात्रि विद्यालय का दौरा किया तथा वहां अध्‍ययन कर रहे विद्यार्थियों के साथ बातचीत की।

श्री जावड़ेकर ने कहा, ‘शिक्षा मनुष्‍य के उत्‍थान के लिए अनिवार्य है। मैं पूरे मन से इन निर्धन छात्रों की भावना का नमन करता हूं, जो दिन के दौरान आठ-दस घंटों की कड़ी मेहनत करने के बाद रात्रि विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं।’ उन्‍होंने कहा कि शिक्षा को समावेशी होना चाहिए और कोई भी पीछे छूटना नहीं चाहिए। उन्‍होंने रात्रि विद्यालयों की व्‍याख्‍या महत्‍वपूर्ण संस्‍थानों के बीच की जो शिक्षा को समावेशी बनाने में मदद करते हैं। उन्‍होंने जोर देकर कहा कि सरकार की सर्वोच्‍च प्राथमिकता होगी रात्रि विद्यालयों एवं जिला परिषद विद्यालयों की स्थिति को सुधारना।

श्री जावड़ेकर ने कहा, ‘आपसे मिलने के बाद आप लोगों के लिए काम करने की मेरी इच्‍छा और मजबूत हुई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी कहते हैं कि दलितों, वंचितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए कार्य करें। हम रात्रि विद्यालयों की समस्‍याओं का अध्‍ययन करेंगे और जो कुछ भी संभव होगा, उनके लिए करेंगे।’ उन्‍होंने कहा कि चूंकि उन्‍होंने खुद एक जिला परिषद विद्यालय में पढ़ाई की है, वह उनकी समस्‍याओं और चुनौतियों को समझने की बेहतर स्थिति में हैं। केन्‍द्रीय मंत्री ने छात्रों एवं शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि वह महाराष्‍ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े को रात्रि विद्यालयों एवं नगर पालिका विद्यालयों में बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ प्रयास करने को कहेंगे।

विद्यालय के अधिकारियों ने मंत्री  को बताया कि पिछले चार वर्षों से वे सौ प्रतिशत परिणाम दे रहे हैं। देश की व्‍यावसायिक राजधानी मुंबई में रात्रि विद्यालयों के पास एक विकसित बुनियादी ढांचा है, जहां 15 वर्ष और इससे अधिक आयु के 15 हजार से अधिक छात्र आठवीं कक्षा से आगे की पढ़ाई के लिए नामांकित हैं। मुंबई में रात्रि विद्यालय छात्रों के रूप में कई सफलता गाथाएं हैं, जिन्‍होंने उद्यमियों के रूप में, विशेष रूप से, होटल व्‍यवसाय में कामयाबी हासिल की है।

इससे पूर्व, श्री जावड़ेकर ने कोच्चि में केन्‍द्रीय विद्यालय के छात्रों के साथ मुलाकात की।


Scroll To Top
Translate »