LDA मेंअब 10 लाख रूपये तक की सामान्य निविदा जारी करने के लिए लेनी होगी सैद्धांतिक स्वीकृति—उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार


लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने निर्माण एवं विकास में
गुणवत्ता बनाए रखने के दृष्टिगत जारी किए आदेश

05 करोड़ रूपये से अधिक की निविदा में वेन्डर का चयन गुणवत्ता एवं लागत आधारित
चयन पद्धति से किया जाएगा

पी0पी0पी0 मॉडल व डिपाजिट वर्क के तहत कराये जाने वाले निर्माण एवं विकास कार्या ें में
भी क्यू0सी0बी0एस0 पद्धति से होगा व ेन्डर का चयन

लखनऊ | लखनऊ विकास प्राधिकरण में अब से 10-10 लाख रूपये के सामान्य टेंडर निकालने
के लिए भी उपाध्यक्ष से सैद्धांतिक स्वीकृति लेनी होगी। इसमें भी उन्हीं कार्या ें के लिए
स्वीकृति प्रदान की जाएगी, जिनमें कार्य कराना अति आवश्यक हो। इसके बाद ही निविदा
आम ंत्रित की जा सकेगी। इसके अलावा 05 करोड़ रूपय े से अधिक की निविदा में वेन्डर का
चयन गुणवत्ता एवं लागत आधारित पद्धति से किया जाएगा। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश
कुमार ने निर्माण एवं विकास कार्या ें की गुणवत्ता में सुधार के दृष्टिगत यह आदेश जारी किय े
हैं।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि उनके द्वारा अभियंत्रण कार्यों की समीक्षा
की गयी। साथ ही विभिन्न योजनाओं में चल रह े कार्या ें का निरीक्षण किया गया। इसमें पाया
गया कि कुछ जगहों पर वेन्डरों द्वारा जो काम किया जा रहा है उसमें क्वालिटी कंटंोल का
आभाव है। इसे ध्यान में रखते हुए निविदा आम ंत्रित किये जान े को लेकर वर्तमान में प्रचलित
व्यवस्था में कुछ बदलाव किये गये हैं। इससे निर्माण एवं विकास कार्या ें के लिए ई-ट ेंडर की
प्रक्रिया को बल मिलेगा। साथ ही अनुभवी व योग्य वेन्डरों को कार्य आवंटित होन े से कार्या ें
की गुणवत्ता में सुधार आएगा। प्रभारी मुख्य अभियंता के0के0 गौतम ने बताया कि वर्तमान में
लागू व्यवस्था के तहत 10 लाख रूपये व्ययनुमान तक के कार्या ें में सक्षम अधिकारी की
स्वीकृति लेकर सामान्य निविदा आम ंत्रित की जाती है। अब इसमें संशोधन कर दिया गया है,
जिसके तहत 10 लाख रूपये तक के कार्य का टेंडर निकालने से पहले उपाध्यक्ष से सैद्धांतिक
स्वीकृति लेनी होगी। जिसके उपरांत सक्षम अधिकारी से व्ययनुमानों की स्वीकृति लेते हुए
सामान्य निविदा आमंत्रत की जा सक ेगी।
इस क्रम में 40 लाख से 02 करोड़ रूपय े तक के व्ययनुमानों की स्वीकृति के बाद
पहले टेक्निकल बिड और फिर फाइनेंशियल बिड खोलते हुए निविदा स्वीकृति सम्बंधी
कार्यवाही की जाएगी। वहीं, 02 करोड़ से 05 करोड़ रूपये तक के कार्या ें की स्वीकृति के बाद
स्टैण्डर्ड बिड डाक्यूमेंट्स 1⁄4एस0बी0डी01⁄2, जिसमें प्री-बिड बैठक के बाद टेक्निकल और
फाइनेंशियल बिड की स्वीकृति की कार्यवाही सक्षम स्तर से प्राप्त की जाएगी। इसके अलावा

05 करोड़ रूपये से ऊपर समस्त व्ययनुमानों की स्वीकृति के उपरांत क्वालिटी एंड कॉस्ट
बेस्ड सेलेक्शन 1⁄4क्यू0सी0बी0एस01⁄2 पद्धति के तहत निविदाओं की स्वीकृति की कार्यवाही सक्षम
स्तर से प्राप्त की जाएगी। इसी तरह पी0पी0पी0 मॉडल व डिपाजिट वर्क के तहत कराय े
जाने वाले निर्माण एवं विकास कार्या ें के लिए भी क्यू0सी0बी0एस0 पद्धति के तहत निविदा की
कार्यवाही की जाएगी।


Scroll To Top
Translate »