लोहिया पथ व शहीद पथ पर कराये गये लाइटिंग के कार्य पर मण्डलायुक्त ने जतायी नाराजगी, कहा.. आर्किटेक्टों द्वारा दी गयी थीम के आधार पर एकरूपता से कराये लाइटिंग के कार्य

लखनऊ | लखनऊ विकास प्राधिकरण में आयोजित बैठक में मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब द्वारा जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत शहर में कराये जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों की भी समीक्षा की गयी। इस दौरान उन्होंने लोहिया पथ व शहीद पथ पर कराये गये लाइटिंग के कार्यों पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों के साथ ठेकेदारों को भी फटकार लगायी।
मण्डलायुक्त ने हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी रूट पर बेतरतीब तरीके से लाइटें नहीं लगायी जाएंगी। उन्होंने निर्देश दिये कि आर्किटेक्टों द्वारा निर्धारित की गयी थीम के आधार पर ही लाइटिंग का कार्य कराया जाए, इसके लिए आर्किटेक्टों को बुलाकर अधिकारियों व ठेकेदारों के साथ एक बार पुनः सभी रूटों का निरीक्षण कर लिया जाए। इसमें यह ध्यान रखा जाए कि जिन स्थानों पर सुंदर फूलदार पेड़/पौधे लगे हैं, वहां वाॅर्म व्हाइट कलर की लाइटों का उपयोग किया जाए, जिससे कि पेड़ों की खूबसूरती को निखारा जा सके। वहीं, कुछ चिन्हित स्थानों पर थीम आधारित रंग-बिरंगी लाइटों का इस्तेमाल करते हुए सौंदर्यीकरण के कार्य कराये जाएं। उन्होंने कहा कि लखनऊ की संस्कृति एवं ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए लाइटों के रंग का चयन किया जाए, तथा इन्हें एकरूपता से लगाया जाए। इस क्रम में उन्होंने स्मारक समिति के अधिकारियों को भी फटकार लगाते हुए 1090 चौराहा और स्मारकों में गुणवत्ता के साथ कार्य कराने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि संज्ञान में आया है कि कार्यों की माॅनिटरिंग के लिए जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है, वे कार्यालय में ही बैठकर काम निपटा रहे हैं। उन्होंने ऐसे अफसरों को सचेत हो जाने की हिदायत देते हुए कहा कि समस्त अधिकारी फील्ड में उतरकर अपने निर्धारित सेक्टर में भ्रमण करके कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराये, अन्यथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सीधे निलम्बन की कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, सचिव पवन कुमार गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल व अपर नगर आयुक्त अभय पाण्डेय समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।