ओमपाल नेहरा पर गिरी गाज, मंदिर बनवाने के लिए मुस्लिमों से साथ आने की अपील की थी


 

akhilesh-yadav_लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने ओमपाल नेहरा को मनोरंजन कर के सलाहकार पद से हटा दिया है। ओमपाल नेहरा ने अयोध्या में मंदिर बनवाने के लिए मुस्लिमों से साथ आने की अपील की थी।

बिजनौर में एक सभा में मंत्री ने कहा था कि अगर मुस्लिम हिंदुओं के साथ सौहार्द बढ़ाना चाहते हैं तो उन्हें अयोध्या, मथुरा और काशी में मस्जिद पर दावा छोड़ मंदिर बनाने में साथ आना चाहिए। उन्होंने कहा था कि मुसलमानों को अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए कार सेवा करनी चाहिए।

सपा नेता ने यूपी के बिजनौर जिले में चौधरी चरणसिंह जयंती के एक कार्यक्रम में मुसलमानों को यह नसीहत दी थी। नेहरा ने मुसलमानों से सवाल किया था कि आप ही बताएं कि अब भला भगवान राम का मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा तो कहां बनेगा? उन्होंने मुसलमानों से कहा कि अगर वे देश में हिन्दू-मुस्लिमों में दोस्ती और मेल-मिलाप चाहते हैं तो उसका एक ही रास्ता है कि वे इन तीन स्थानों पर मस्जिदों पर अपना दवा छोड़ दें।


Scroll To Top
Translate »